विद्युत जाम्वाल की फ़िल्म कमांडो 3 पहले हफ़्ते में ठीकठाक रफ़्तार से चल रही है। एक्शन की हाई डोज़ पर सवार कमांडो 3 ने पांचवें दिन यानि मंगलवार को भी अपना दम दिखाया। उधर, होटल मुंबई ने भी आंकड़ों में स्थिरता बनाई हुई है। कलेक्शंस गिरे हैं, मगर यह गिरावट चिंताजनक नहीं है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, मंगलवार को कमांडो 3 के कलेक्शंस 3.02 करोड़ रहे। सोमवार तक फ़िल्म ने 21.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था, यानि अब पांच दिनों बाद कमांडो 3 के कलेक्शंस 24.77 करोड़ हो चुके हैं, जो फ़िल्म की मजबूत स्थिति की ओर इशारा करता है। 29 नवंबर को रिलीज़ हुई कमांडो 3 ने 4.74 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शुक्रवार को 5.64 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार को फ़िल्म ने 7.95 करोड़ जमा किये थे। सोमवार को कमांडो 3 के खाते में 3.42 करोड़ गये