सुंदर पिचाई अब गूगल के साथ ही उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का काम भी संभालेंगे

गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई अब गूगल के साथ ही उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का काम भी संभालेंगे। जानकारों कहना है कि उनकी काबिलियत और मेहनत के कारण उन्हें अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है। पिचाई मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै से हैं और उनकी उम्र 46 वर्ष है


सेलिब्रेटी और बिजनेस लीडर्स की कमाई से जुड़े आंकड़े पेश करने वाले पोर्टल सेलिब्रिटीनेटवर्थ डॉट कॉम के मुताबिक पिचई के पास कुल 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 43,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे दुनिया के सबसे अमीर कॉरपोरेट कार्यकारियों में से एक हैं।
जानकारों का कहना है कि पिछले दो साल में पिचई ने कोई इक्विटी शेयर नहीं लिया है। खबरों के मुताबिक पिचाई ने इसके लिए कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्हें उचित वेतन मिल रहा है। वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में पिचई को करीब 25 करोड़ डॉलर का रेस्ट्रिक्टेड शेयर मिले थे।