योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे में सभी स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स को 2 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की

चीन से पूरी दुनिया को अपनी चपेट ले चुका कोरोना वायरस का कहर अब बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी सतर्क हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे में सभी स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स को 2 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही योगी सरकार ने अगले आदेश तक सभी परीक्षाओं को भी इसके स्थगित करने का फैसला लिया है। पहले सरकार ने सभी स्कूल-कालेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया था। यूपी रेरा ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक सुनवाई स्थगित कर दी है।


 


सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई निर्णय लिए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में भीड़ को खत्म करने के लिए कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जहां तक संभव हो सकेगा, सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस दौरान उनको वेतन मिलेगा। प्रदेश में सरकारी और निजी कंपनियों में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति से छूट दी गई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का फ्री में इलाज किया जाएगा। जो भी खर्च होगा, उसे सरकार वहन करेगी। सभी धरना प्रदर्शनों पर भी सरकार ने रोक भी लगा दी है। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस दौरान वहां साफ-सफाई होती रहेगी, लेकिन पर्यटकों का प्रवेश पर रोक रहेगी। तहसील दिवस, समाधान दिवस और जनता दर्शन भी दो अप्रैल तक बंद रहेगा। 


 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है। सरकार ने कहा है कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करें।


 


इस मीटिंग में सीएम योगी ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी का 100 फीसदी पालन करने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह पोस्टर लगाकर कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसके लक्षणों, उपचार, क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी जा रही है